Multani Mitti Ke Fayde in Hindi: मु्ल्तानी मिट्टी के फायदे (Multani Mitti Ke Fayde) ढेर सारे होते हैं। मु्ल्तानी मिट्टी का प्राचीन काल से ही महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती आ रही हैं।
Multani Mitti एक बहुत अच्छा Beauty प्रोडक्ट है हमारी दादी नानी के समय से हम Multani mitti का उपयोग करते आ रहे हैं त्वचा की सुंदरता को निखारने व संवारने के लिए multani mitti बहुत फायदेमंद है। यह हमारी त्वचा के साथ साथ बालों के बहुत असरकारक है। multani mitti ke fayde अनेक हैं।
मु्ल्तानी मिट्टी एक Natural Absorbent है। जो त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखने का काम भी करती है। यह त्वचा के रोम छिद्रों को खोलकर त्वचा के PH Level को संतुलित करती है।
Multani Mitti Ke Fayde | Multani Mitti Benefits in Hindi
Multani mitti lagane ke अनेकों fayde हैं जिन्हें अगर आप जान लें, तो इसे और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
मु्ल्तानी मिट्टी Face Pack For Skin
मु्ल्तानी मिट्टी चेहरे की गन्दगी को साफ़ करके चेहरे में कसावट लाने में बहुत कारगर है। इसके इस्तेमाल से dead skin भी साफ हो जाती है। यह त्वचा को डीटेन भी करती है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसे डायरेक्ट पेस्ट के रूप में लगा सकते हैं। इसे लगाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इसके ज्यादा फायदे पाने के लिए आप घर पर ही multani mitti में चन्दन पाउडर, एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा।
स्किन क्लींजर है Multani Mitti
multani mitti में पाया जाने वाला मैग्नीशियम क्लोराइड चेहरे पर क्लींजर के रूप में काम करता है। मुल्तानी मिट्टी के रोजाना सही इस्तेमाल से चेहरा तो क्लीन रहता ही है, स्किन पर पिंपल्स,दाग-धब्बे, झुर्रियां या फिर झाइयां जैसी प्रॉब्लम्स भी नहीं होती हैं।
कॉम्पलेक्शन के लिए कारगर Multani Mitti
Multani Mitti चेहरे के कालेपन को दूर करती है। जिससे चेहरा खिला खिला और फ्रेश नजर आता है। यह एक उत्कृष्ट सफाई एजेंट की तरह काम करती है और त्वचा की रंगत को सुधारती है।
घाव का निशान हटाने में सहायक
इसकी प्रकृति ठंडी होती है जो घाव के निशान जले कटे हुए निशानों को कम करती है और अत्यधिक प्रभावी है।
कोई साइड इफेक्ट्स नहीं
Multani Mitti त्वचा को चमकदार बनाती है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं। यह किसी भी प्रकार की त्वचा ऑयली त्वचा या ड्राई स्किन, सभी के लिए अत्यंत लाभकारी है, इससे ब्लड का फ्लो ठीक बना रहता है।
तुलसी के फायदे (Benefits of Tulsi In Hindi): सेवन के लाभ एवं सावधानिया
Boost Your Immune System: कैसे अपनी इम्युनिटी पावर मजबूत करे और रोगो से बचे रहे
Methi Dane Ke Fayde | गुणो से भरपूर मेथी दाना (Fenugreek Seed) के लाजवाब फायदे