How to open Saving Account in SBI Bank in Hindi. हम सभी जानते हैं SBI बैंक इंडिया में सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं. अगर आप घर बैठे Mobile या Computer से Online SBI सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर आए हो. हम यहां पर घर बैठे-बैठे SBI Saving Account open (खुलवा) जाया जा सकता है.
यह दौर Internet का दौर है, जहाँ आज सब कुछ इतना आसान हो गया है कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने बैंक से जुड़े सारे काम कर सकता है। ऐसे में चाहे आपको अपनी FD (Fix Deposit) करानी हो, Insurance कराना हो, या फिर Debit और Credit Card के लिए Apply करना हो। यह सारे काम घर बैठे हो सकते हैं, लेकिन इन सभी कामों के लिए आपका Bank Account होना जरूरी है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा Bank है अगर आप SBI Bank में Online Saving Account खोलना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह बैंक गए बिना Saving Account खोल सकते हैं।
SBI में Saving Account खोलने का तरीका
- कोई भी भारतीय नागरिक SBI में Online Saving Account खोल सकता है।
- ऑनलाइन Saving Account खोलने के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट पर जायें।
- इस Website के Personal Banking Tab में आपको Saving Bank Account का Option दिखाई देगा।
- सबसे पहले आप जरूरी निर्देश, नियम एवं शर्तों को पढ़ लें। इसके बाद ही Apply Online Tab पर Click करें।
- इसके बाद आपके सामने Digital Saving Account और Insta Saving Account का Option दिखेगा। इन दोनों Bank Account के बारे में पढ़ें और आपको जिस तरह का Online Saving Bank Account खोलना है उस पर Click करें।
- फिर आप Online Application Form में अपनी सभी जानकारी दें। इसमें दो Page हैं-पहले Page पर आपको ग्राहक सूचना Section में अपनी जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको Account सूचना Section में अपनी जानकारी भरनी है।
- इसके बाद एक अस्थायी ग्राहक Reference Number Generate होगा। यह आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया जायेगा। फिर आप इस Application का Printout ले सकते हैं।
- 30 दिन के अंदर आपको नजदीक के किसी SBI Branch में जाकर आपके Original Documents Verify करवाने होंगे। और आपका Bank Account खुल जायेगा।
SBI में Online Saving Account खोलने के लिए लगने वाले Documents
निम्नलिखित Documents की मदद से आप अपना Saving Account खोल सकते हैं
- Account खोलने वाले Form का Printout (Online Saving Account Opening Form).
- ID Proof और Address Proof जैसे (पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन आदि)
- तीन रंगीन Passport Size Photo
- जो Mobile Number आप Registered करवाना चाहते हैं
इस प्रकार आप SBI Saving Account Online Form भरकर SBI Bank Account खोल सकते हैं। यह Account खोलना बहुत easy हैं। Bank खाता खोलने के लिए Aadhar card, Pan Card, Photos, Mobile Number की जरूरत होती हैं। इस प्रकार Online Bank Account Form भरने के बाद आपके Address पर Bank Passbook और ATM Card आ जायेगा।
Saving and Investment Impact on our life
Importance Of Financial Planning for College Students
तो दोस्तों यह थी SBI में Online Saving Account कैसे Open करें, क्या है पूरी प्रक्रिया?? के बारे में आवश्यक जानकारी | जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.