Saving Account Kya Hai in Hindi: आज कल ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके पास एक सेविंग अकाउंट न हो | क्योंकि अभी तक बहुत से गरीब नागरिकों के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था , लेकिन देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा चलाई गई जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के बाद देश के हर एक गरीब नागरिक का भी अकाउंट ओपन किया है
किसी भी Bank में चलने वाले विभिन्न प्रकार के Account में Saving Bank Account अत्यंत सरल है। इस Account के जरिये आप पूरी सुरक्षा के साथ पैसा जमा करने और उस पैसे पर ब्याज उठाने का पूरा मौक़ा प्राप्त कर सकते हैं। आप किसी भी Bank में Saving Account आसानी से खोल सकते हैं।
Saving Account Kya Hai in Hindi
Saving Account जिसे हम बचत खाता भी कहते है। ये Bank में एक ऐसा Account होता है जहाँ पर आप अपने बचाए हुए पैसों को थोड़ा थोड़ा करके जमा कर सकते हैं। यानि कि बचत कर सकते हैं। ये खाता एक आम आदमी के लिए बेहद फायदे मंद होता है। जहाँ पर आप अपने कमाए हुए पैसों से खर्चा चला कर बचे कुचे पैसो को Saving Account में जमा करा सकते हैं । और सालाना इस पर ब्याज भी पा सकते हैं । यह पैसे save करने के लिए सबसे सुरक्षित खाता माना जाता है।
SBI में Online Saving Account कैसे Open करें, क्या है पूरी प्रक्रिया?
यह Account आम तौर पर अपने ग्राहको को बेहतर ब्याज उपलब्ध करवाता है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे की Saving करें और उसे बैंक में जमा कर सकें।

Saving Account आप सरकारी या Private Banks के अलावा Post Office बचत Bank में भी खुलवा सकते हैं। कहीं भी बचत खाता खोलने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ दो Photograph, एक ID Proof और एक Address Proof की जरूरत होती है। आवेदन Form सामान्यतः आपको वहीं मिल जाता है, जहां आप Account खुलवाना चाहते हैं।
किसी बैंक में Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे
आप अपना Saving Account खोलने के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते हैं | Government या Private दोनों बैंक लोगों को saving account खुलवाने की सुविधा देती है
Offline प्रक्रिया:
- सबसे पहले आपको जिस Bank में Saving Account खुलवाना है उसकी चल रही ब्याज दरों को समझते हुए कम से कम लगने वाली राशि अपने पास रख लें।
- Bank Account खोलने के लिए कई तरह के आवश्यक Documents की आवश्यकता पड़ती है। इन Documents को लेकर अपने चयनित Bank के सबसे नजदीकी Branch में जाएँ।
- Account बनवाने का Form प्राप्त करें। इस Form के सभी आवश्यक Column बहुत सावधानी से भरें।
- भरे हुए Form के साथ सभी आवश्यक Documents की Xerox Copy को Attach करें तथा Bank प्रतिनिधि के पास जमा कर दें।
- जमा करने के 1 से 12 दिनों के अन्दर आपका Bank Account खुल जाएगा।
Online प्रक्रिया:
- सबसे पहले अपने चयनित Bank के Online Web Portal पर जाएँ।
- Website पर Login करने के लिए एक Online Account बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है। तो सबसे पहले Website के लिए एक Account बना लें।
- Login करने के बाद नए Account बनाने वाले Page पर जाएँ। इस Page पर Online आवेदन भरें।
- इसे भरते हुए अपना नाम, आवासीय पता आदि की जानकारी भरें और साथ ही इन सबके Proof भी Upload करें। कई Banks में इन Proofs की Hard Copy की भी मांग करते हैं।
- इन Formalities के बाद बहुत कम समय में आपका Bank Account खुल जाएगा।
तो दोस्तों यह थी Saving Account क्या होता है ? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे ? के बारे में आवश्यक जानकारी | जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
What is Life Insurance – Types of Life Insurance Plans in India
Credit Card कैसे बनवाये? कब कर सकते हैं Credit Card Apply